पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली है. उनको आज होशियारपुर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली में शामिल होने के लिए जाना था. मिली जानकारी के अनुसार, चन्नी को आज चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके चलते चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी कि रैली में शामिल नहीं हो पाए.

इस मामले पर चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं सुबह 11 बजे ऊना में था, लेकिन अचानक होशियारपुर के लिए उड़ान भरने की अनुमति पीएम मोदी (PM Modi) के आंदोलन की वजह से अस्वीकार कर दी गई, इसे नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया. होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली थी. जिसमे सीएम चन्नी शामिल नहीं हो पाए.

यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: CM चन्नी का वादा- सत्ता में आया तो युवाओं को एक लाख नौकरी दूंगा

इस मामले पर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी को यहां होशियारपुर में आना था. लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति कैंसिल कर दी.

उन्होंने आगे कहा कि जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर नहीं पहुंच पाए थे, तो पीएम ने कहा था कि उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था. आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर कुछ कहिए.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- गजवा ए हिन्द का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा

सुनील जाखड़ ने कहा कि अगर इस मामले का संज्ञान अगर चुनाव आयोग नहीं लेता है, तो मैं समझता हूं कि सारा लोकतंत्र या सारा चुनाव जो हो रहा है, वो पूरी तरीके झूठ है. आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें:  Election में मतदान से पहले ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस