रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. इस समय वहां पर स्थिति अधिक भयावह हो गई है. युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए भारत सरकार ने कदम बढ़ाए है.भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वपिस लेन के प्रयास जारी है. बता दें कि अब तक 6 फ्लाइट्स भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट चुकी हैं. इस बीच सोमवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे चार देशों में भारत सरकार ने विशेष दूत तैनात करने का फैसला लिया है. ताकि तेज गति से भारतीयों की निकासी हो सके.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अभी निकासी के प्रयास जारी है. यूक्रेन में जमीन पर स्थिति जटिल और तरल बनी हुई है. उनमें से कुछ काफी चिंताजनक हैं. लेकिन हम अपनी निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने में सक्षम हैं. हमारे द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 8000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. संघर्ष शुरू होने के बाद से नहीं.

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelensky ने पूरी दुनिया को बता दिया, ‘हथियार कितना भी बड़ा हो जज्बे के आगे छोटा ही रहेगा’

उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें आ चुकी हैं. चार उड़ानें बुखारेस्ट (रोमानिया) से और दो उड़ानें बुडापेस्ट (हंगरी) से आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कि यूक्रेन की सीमा से लगे चार देशों में केंद्रीय मंत्री बतौर विशेष दूत तैनात किए जाएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाक रिपब्लिक, हरदीप पुरी हंगरी और पूर्व थलसेनाध्यक्ष वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. ये सभी मंत्री भारतीयों की निकासी और अन्य चीजों को देखेंगे.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा विमान ‘Mriya’ रूस ने किया नष्ट, यूक्रेन ने किया दावा

अरिंदम बागची ने कहा कि हम भारतीयों से पश्चिम यूक्रेन जाने का अनुरोध करते हैं. लेकिन सीधे सीमा पर न पहुंचें क्योंकि वहां भीड़ है. इसमें समय लगेगा, पास के शहरों में जाओ, वहां ठिकाना खोजो. हम वहां व्यवस्था कर रहे हैं, हमारी टीम आपकी मदद करेगी. घबराएं नहीं, हमारे पास पर्याप्त उड़ानें हैं. हमारे पास मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है. यह अब चालू है, हमारी टीम आपकी सहायता करेगी. वे रोमानिया के रास्ते भारतीयों को निकालने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें:  Russia Ukraine War: जंग झेल यूक्रेन की जनता की मदद कर रहे हैं कृष्णभक्त, देखें तस्वीरें