देशभर में कोरोना महामारी बहुत खराब स्थिति ला रही है, जिसकी वजह से राज्य सरकारें ज्यादा चिंतित हैं. झारखंड की भी स्थिति चिंता वाली है लेकिन सोरेन सरकार हर भरपूर प्रयास कर रही है जिससे सभी कोरोना से जंग लड़ सकें. गुरुवार की देर शाम जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बात हुई उसके बाद सीएम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर लगा है प्रतिबंध

हेमंत सोरेन ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री ‘काम की बात’ करते और ‘काम की बात’ सुनते. उनकी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की.

ये भी पढ़ें: देश में 18 से 44 साल के करीब 12 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन

बता दें, झारखंड में गुरुवार की देर रात दर्ज हुए झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड के अनुसार, 24 घंटों में 6,974 नए संक्रमित मिले, जबकि 133 मरीजों की मौत हुई.24 घंटों में 5,740 मरीज स्वस्थ हुए. यहां अब तक 60,633 लोग संक्रमित हो चुके हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना जांच का खास अभियान चलाया गया जिसमें आरटी-पीसीआर और ट्रूनेट से नियमित जांच के अलावा रैपिड टैस्ट भी हुए.

ये भी पढ़ें: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति बम विस्फोट में घायल, भारत ने जताई चिंता, कहा- वह नहीं डरेंगे

ये भी पढ़ें: उड़ान भरते वक्त अलग हुआ एयर एंबुलेंस का पहिया, पायलट ने हैरतअंगेज तरीके से कराई लैंडिंग