मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक एयर एम्बुलेंस को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. ये विमान नागपुर से हैदराबाद जा रहा था. 

C-90 एयरक्राफ्ट नागपुर से हैदराबाद एक पेशेंट को लेकर जा रहा था. उड़ान भरते समय एयरक्राफ्ट का पहिया अलग होकर गिर गया. एयरक्राफ्ट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयरक्राफ्ट ने मुंबई में बेली लैंडिंग की, रनवे पर फोम का इस्तेमाल किया गया. 

विमान में दो क्रू मेंबर थे, एक पेशेंट, एक रिस्तेदार और एक डॉक्टर था. विमान ने मुंबई में रात 9 बजकर 9 बजे लैंडिंग की. लैंडिंग में विमान में आग न लग जाए इसके लिए रनवे पर फोम बिछाया गया था. सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पूरी ने ट्वीट कर कहा कि विमान के कैप्टन केसरी सिंह, DGCA और मुंबई एयरपोर्ट की सराहना की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट एम्बुलेंस सेवाओं का रेट फिक्स किया, मुनाफाखोरी पर लगेगी लगाम

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 97 हजार गांवों में घर-घर कोरोना की टेस्टिंग शुरू