बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) बना रहीं हैं. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. वहीं महिमा चौधरी भी इस फिल्म का हिस्सा बनी हैं. वे सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर के किरदार में (Mahima Chaudhary as Pupul Jayakar) नजर आएंगी. कंगना रनौत ने फिल्म से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक जारी किया है.

यह भी पढ़े: ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने की खुद से शादी, देखें फोटोज

कंगना रनौत ने शेयर किया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक 

कंगना रनौत ने महिमा का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘महिमा चौधरी को उस रूप में पेश करते हुए, जिन्होंने सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को सबसे ऊपर, करीब और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा. #PupulJayakar दोस्त, लेखिका और विश्वासपात्र.’

यह भी पढ़े: रणवीर सिंह ने दीपिका संग की नए घर के ‘गृह-प्रवेश’ की पूजा, देखें तस्वीरें

फिल्म इमरजेंसी से आया महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि महिमा ने हाल ही में कैंसर से जंग जीतकर एक बार फिर फिल्मों में वापसी की है. उनके फैंस महिमा को इस फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अटल बिहारी बाजपेयी का रोल अदा कर रहे हैं वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़े: रेखा की गोद में दिख रही ये बच्ची अब है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, क्या आप पहचान सकते हैं?

कौन थीं पुपुल जयकर?

पुपुल जयकर (Pupul Jaykar) एक प्रसिध्द भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं. पुपुल को देश की आजादी के बाद पारंपरिक और ग्राम कला, हथकरघा और हस्तशिल्प के विकास कार्यों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 80 के दशक में विदेशों में भारतीय कलाओं का प्रचार किया. वे नेहरू-गांधी परिवार की मित्र और जीवनीकार थीं. भारत सरकार ने समाज सेवा के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था.