भारत में त्योहारों के समय भारतीय रेलवे भी एक्टिव हो जाती है और कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान करती है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस से ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुजफ्फरनगर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू किया है. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में जो भी कोच होंगे उनकी कैटेगरी रिजर्व्ड होगी. इसके साथ ही इनमें ट्रेवल करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: शताब्दी और हमसफर समेत दर्जनों ट्रेन दिसंबर से होंगी रद्द

दिल्ली-बिहार और बिहार-दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें

1. आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, Train No. 01676/01675 Festival Special Express है जो सप्ताह में दो दिन चलने वाली है.

2. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, Train No. 01676 11 अक्टूबर से 17 नवंबर 2021 तक ही चलेगी. जो सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेगी.

3. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, Train No. 01675, ये 12 अक्टूबर से 18 नंवबर 2021 तक हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी. जो मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.

4. मुजफ्फरपुर -आनंद विहार टर्मिनल Special Train मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एंड डाउन डायरेक्शन में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनों पर कुछ-कुछ मिनटों के लिए रुकेगी.

यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें ‘Magical Maldives’ पैकेज

5. नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली Festival Special Express, Train No. 01670/01669 है जो सप्ताह में दो दिन नई दिल्ली और दरभंगा के बीच चलेगी. 11 अक्टूबर से 18 नवंबर 2021 तक चलने वाली यह सप्ताह में दो दिन ही चलेगी.

6. नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल Special Express,Train No. 01670 है, जो 11 अक्टूबर से 18 नवंबर, 2021 तक चलेगी और इसका परिचान सोमवार और गुरुवार यानी हफ्ते में दो ही दिन होगा. जो नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचाएगी.

7. Train No. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार ही चलेगी. जो दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 पर नई दिल्ली पहुंचाएगी.

8. ट्रेन नंबर 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी. यह हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलेगी जो अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचाएगी.

9. Train No. 01661 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी. जो हफ्ते में दो दिन मंगलवार और बुधवार को ही चलेगी. यह सहरसा से 14.30 बजे से खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: दिल्ली से यूपी आने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट तो कई हुईं रद्द, देख लें लिस्ट

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब तुरंत बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट! इंस्टैंट रिफंड भी मिलेगा, जानें तरीका

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: पान-गुटखा खाकर कहीं भी थूकने वालों के लिए रेलवे ने बनाया प्लान, अब मिलेगी निजात