तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में 17 साल की लड़की से शनिवार (28 मई) शाम कार में हुए गैंगरेप में अब तक एक सदुद्दीन मलिक (Saduddin Malik) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दुष्कर्म में शामिल जिन पांच लोगों की पहचान हुई है उसमें से तीन नाबालिग हैं.   

हैदराबाद में हुई इस घटना में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र आरोपी हैं, जोकि राजनीतिक रसूख वाले परिवारों से आते हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस ने ये साफ़ किया है कि गृह मंत्री का पोता शामिल नहीं है. 

पुलिस अफसर जोएल डेविस ने बताया कि पीड़िता दोषियों के बारे में कुछ नहीं बता सकी. उसने केवल एक नाम का खुलासा किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए तुरंत स्पेशल टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज बरामद की गई है. हमने सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के अनुसार पांच दोषियों की पहचान की है.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने साफ किया- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं

एक सिक्योरिटी फुटेज में लड़की संदिग्ध आरोपियों के साथ पब के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है. उसकी इन हमलावरों से इसी पब में मुलाक़ात हुई थी. 17 साल की लड़की शनिवार की शाम अपने दोस्त के साथ पब गई थी, जोकि वहां से जल्दी निकल गया. लड़की की कथित तौर पर पब में एक लड़के से दोस्ती हो गई और वह उसके और उसके दोस्तों के साथ ही क्लब से बाहर निकली. उन्होंने कथित तौर पर उसे घर तक छोड़ने का वादा किया था. 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दामों में मिलेगी राहत! इन देशों का जनहित में बड़ा फैसला

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म करने से पहले सभी एक पेस्ट्री शॉप पर गए थे. पांचों लड़कों ने कथित तौर पर शहर के पॉश इलाके जुबली हिल्स में कार पार्क की और लड़की के साथ एक-एक कर दुष्कर्म किया, जबकि बाकी कार के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. 

जब लड़की के पिता ने उसकी गर्दन पर चोटों के निशान देखे और उससे उनके बारे में पूछा, तो उसने कथित तौर पर उन्हें बताया कि पब में एक पार्टी के बाद कुछ लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः ‘राजनीति न करें’, मूसेवाला की हत्या पर पंजाब सरकार के बचाव में केजरीवाल

जब लड़की को महिला अधिकारियों के पास भेजा गया, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस इस चीज की भी जांच कर रही है कि क्लब ने कैसे नाबालिगों को एंट्री दी. 

तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, डीजीपी और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से बलात्कार के मामले में तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. और उनसे कहा है कि कोई भी अपने रसूख के आधार पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सांसद अनुभव मोहंती? बीवी के शारीरिक संबंध न बनाने पर कोर्ट पहुंचे