उड़िया फिल्मों की अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) और एक एक्टर से नेता बने बीजू जनता दल (बीजेडी) सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुर्खियों की वजह है दोनों के बीच चल रहा तलाक (Divorce) का मामला. साल 2014 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही तकरार भी देखने को मिली और मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट तक पहुंच गया. बता दें कि हाल ही में कोर्ट ने इस मामले को लेकर एक आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को ED ने 13 जून को बुलाया, सोनिया के बाद प्रियंका COVID पॉजिटिव

सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) ने पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि शादी के 2 साल बाद थी वह यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं देती हैं. अनुभव मोहंती ने आगे कहा कि वर्षा के साथ शारीरिक अंतरंगता स्थापित करने के गंभीर प्रयासों के बाद भी निराशा हाथ लगी.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने साफ किया- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं

वर्षा प्रियदर्शनी की तरफ से दायर याचिका की बात करें तो उसमें अनुभव पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा वर्षा ने आरोप लगाया कि अनुभव आदतन शराबी हैं और उनके कई अफेयर्स भी हैं.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार,  सांसद अनुभव मोहंती पिछले कई महीनों से अपनी निजी जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर खूब बातें कह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध का भी जिक्र किया. अनुभव ने कहा कि पिछले 8 सालों से वह अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के साथ पारिवारिक कलह के चलते शारीरिक संबंध नहीं बना सका हूं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पुष्कर धामी की उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत, विपक्षियों की जमानत जब्त

अनुभव मोहंती ने ये भी कहा कि इन दिनों मैं और मेरा पूरा परिवार पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी की वजह से मानसिक तनाव से गुजर रहा है. इसकी वजह से मेरा राजनीतिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं, लेकिन अभी ये फैसला कोर्ट में है.

अनुभव मोहंती के बाद उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पति पर घरेलू हिंसा और नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया. बता दें कि एक्ट्रेस वर्षा ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवा दिया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: 5 रुपये का नींबू खरीदना चाहता था ग्राहक, दुकानदार ने मारी गोली

जानिए कोर्ट का फैसला

अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) और उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के मामले में ओडिशा के कटक जिले की एसडीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शिनी को पति अनुभव का घर खाली करने का निर्देश दिया है. वहीं, कोर्ट ने अनुभव मोहंती को कहा है कि उनको हर महीने वर्षा को 30 हजार रुपये की मदद देनी होगी.

कौन हैं अनुभव मोहंती?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उड़िया फिल्मों में अभिनय कर नाम कमाने वाले अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) एक लोकप्रिय अभिनेता है. उन्होंने साल 2013 में ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) से राजनीति की शुरुआत की थी. फिर 2014 में ओडिशा सरकार ने मोहंती को अपना राज्यसभा सांसद बनाया. फिर 2019 में अनुभव मोहंती को केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया. जहां से उन्होंने जीत दर्ज की. हालांकि इस दौरान अनुभव मोहंती का राजनीतिक जीवन पारिवारिक कलह की वजह से काफी विवादों में रहा.

यह भी पढ़ें: ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?’, ज्ञानवापी विवाद के बीच मोहन भागवत