दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या पर पंजाब सरकार का बचाव किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल ने कहा है कि विपक्षी दलों को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, सरकार पूरा प्रयास कर रही है. बता दें कि इसी साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है. उसके लिए पंजाब CM कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे.” 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दामों में मिलेगी राहत! इन देशों का जनहित में बड़ा फैसला

उन्होंने आगे कहा, “इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था. अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है. विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए.”  

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने मूसेवाला सहित 434 VIP लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था. इसको लेकर भी विपक्षी दल ने सरकार को घेरा था. यहां तक कि सरकार को मजबूर होकर सभी की सुरक्षा को बहाल करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स पर आरोप, MLA के बेटे का भी नाम

लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या में हाथ होने से इनकार किया

दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात कबूल नहीं की है. न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कहा कि मूसेवाला की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी और उसकी हत्या में उसका कोई हाथ नहीं था. बता दें कि कुछ न्यूज वेबसाइट ने खबर चलाई थी कि लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या करवाने की बात कबूल ली है. इसी पर दिल्ली पुलिस की ओर से सफाई आई है.   

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को ED ने 13 जून को बुलाया, सोनिया के बाद प्रियंका COVID पॉजिटिव

ANI ने पुलिस के सूत्रों से मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया, “दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें मुजफ्फरनगर और नेपाल का दौरा कर रही हैं. ऐसा संदेह है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई शार्प-शूटर नेपाल भाग गए हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गायक की हत्या में शामिल होने से इनकार किया है.”  

सीएम मान मूसेवाला के घर पहुंचे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मानसा में शुक्रवार 3 जून को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. भगवंत मान ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मूसेवाला के कातिल जल्द सलाखों के पीछे होंगे. 

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने साफ किया- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं