दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक शहरों में से भी एक है. अगर आप कभी दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक मार्केट में गए होंगे तो आपने वहां पर अनेक सैकड़ों साल पुरानी इमारतों को तो जरूर देखा होगा. बता दें कि यहां आपको कई ऐसी बिल्डिंग्स देखने को मिल जाएगी जिनका इतिहास काफी यादगार रहा है. एक समय में ये क्षेत्र कई आलिशान हवेलियों के लिए जाना जाता था. ये हवेलिया और महल दिल्ली की शान हुआ करती थी. अपने इस लेख में हम आपको दिल्ली की कुछ प्रसिद्ध हवेलियों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत का वो रहस्यमयी किला जहां अचानक गायब हो गई थी पूरी बारात, छिपे हैं कई रहस्य

चांदनी चौक में मिर्जा गालिब की हवेली

प्रसिद्ध कवियों में शुमार मिर्जा गालिब की शानदार हवेली चांदनी चौक के बल्लीमारान की गली कासिम जान में मौजूद है. ये खूबसूरत हवेली उस जमाने में बहुत लोकप्रिय थी. 1990 के दशक में पड़ोसी दुकानों के अतिक्रमण की वजह से ये हवेली खंडहर बन चुकी थी, लेकिन बाद में एएसआई ने अपने अधीन कर इसका पुनर्निर्माण करवा लिया था.

यह भी पढ़ें: पलंग के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना पति-पत्नी में होते रहेंगे झगड़े

चांदनी चौक में खजांची हवेली

जामा मस्जिद के नजदीक गली गुलियान में मौजूद ‘खजांची हवेली’ मुगल काल में शान थी. उस दौरान बादशाह शाहजहां ने इस हवेली को अपने खजांची के लिए बनवाया था. बता दें कि पिछले कई दशकों से खराब पड़ी इस हवेली का कुछ साल पहले ही पुनर्निर्माण करवाया गया था.

यह भी पढ़ें: एक दुनिया ऐसी जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान

चांदनी चौक में चुन्नामल की हवेली

आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद चुन्नामल हवेली को साल 1848 में लाला राय चुन्नामल द्वारा बनवाया गया था. ब्रिटिश भारत के दौरान चुन्नामल भारत के पहले म्युनिसिपल कमिश्नर थे. अब चुन्नामल की 10वीं पीढ़ी इस हवेली की देखभाल कर रही है. बता दें कि इस हवेली में कुल 128 कमरे हैं.

यह भी पढ़ें: कई साल पहले बोरवेल में गिरा प्रिंस अब करता है ये काम, देखें लेटेस्ट फोटो

चांदनी चौक में हक्सर हवेली

हक्सर हवेली भी दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद है. चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के सामने मौजूद सीताराम बाजार में इस हवेली को आज कई क्वार्टर में विभाजित कर दिया गया है. बता दें कि इस 200 साल पुरानी खूबसूरत हवेली में जवाहरलाल नेहरू ने कमला कौल से विवाह किया था.

यह भी पढ़ें: घर में पोछा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना मुसीबतों में फंस जाएगा जीवन

चांदनी चौक में बेगम समरू की हवेली

दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद बेगम समरू हवेली एक समय में दिल्ली की शान हुआ करती थी. उस दौरान ये हवेली 9 राजसी फव्वारों के साथ सुंदर बगीचों से शुरू हुई थी, लेकिन आज के समय में इसके चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सपने में मृतक को देखने से क्या होता है? जानें सपनों से जुड़े ऐसे कई रहस्य