कई साल पहले आपने एक किस्सा सुना होगा जब एक 5 साल का बच्चा हरियाणा के एक गांव में बोरवेल के अंदर गिर गया था. पास में खेल रहे बच्चों ने उसके माता-पिता से बताया और उन्होंने हल्ला किया. इसके बाद ये मामला स्थानीय पुलिस और लोगों में फैल गयी, बात इतनी फैली कि उस बच्चे को बचाने के लिए इंडियन फौज (Indian Army) को बुलाना पड़ा. देखते ही देखते मीडिया और लोगों का जमावड़ा आ गया और वो बच्चा नेशनल सेंसेशन बन गया. उस बच्चे का नाम प्रिंस (Prince) है और अब 13 सालों के बाद वो बच्चा काफी बड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें: Breast Milk से ज्वैलरी बनाकर हो रही है करोड़ों की कमाई, आप भी जानें तरीका

बोरवेल हीरो प्रिंस अब क्या करता है?

हरियाणा के रहने वाले हैं प्रिंस.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले के हल्देहड़ी गांव में 21 जुलाई, 2006 को एक 5 साल का बच्चा प्रिंस खेलते हुए एक 60 फीट गहरे बोरवेल के पास के पास गया और उसमें गिर गया. पास खेलते बच्चे भागते हुए प्रिंस के माता-पिता को बुलाया और इसके बाद ये खबर सरकार तक फैली. देशभर के तमाम न्यूजचैनल वालों ने लाइव उस बच्चे के लिए आर्मी द्वाार शुरू किए रेस्क्यू अभियान चलाया. लगभग 50 घंटे तक ये अभियान चला और सेना के जवानों ने उस बच्चे को बचा लिया.

हरियाणा के रहने वाले हैं प्रिंस.

50 घंटे तक बच्चा डरकर बेहोश ना हो इसके लिए आर्मी ने लाइट का इंतजाम किया, उस तक बिस्किट और पानी भिजवाया जा रहा था. देश उस बच्चे के सही सलामत निकलने की दुआ मांग रहा था और आखिरकार वो बच्चा बच गया. इसके बाद उस गांव को प्रशासन ने सही करवाने का काम किया. इसमें सड़कों को सही करवाया गया, पानी का इंतजाम कराया गया और स्कूलों को बेहतर कराया गया. वहीं देशभर से प्रिंस के लिए जमा हुए पैसों से उनके घरवालों ने पक्का मकान बनवाया. प्रिंस का एडमिशन भी प्राइवेट स्कूल में हो गया.

यह भी पढ़ें: पाताल लोक देखा है? जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे गांव में कैसे रहते हैं लोग

पहले जैसी हालत जी रहा प्रिंस

कुछ समय पहले कुछ मीडिया वाले प्रिंस के पास पहुंचे तो उसने एक इंटरव्यू दिया. प्रिंस ने बताया कि एक से दो साल तक तो सब सभी रहा लेकिन एक बार फिर गांव का वैसा ही हाल हो गया है. 20 साल के प्रिंस माध्यमिक शिक्षा हासिल कर चुके हैं और उनका सपना है कि वे आर्मी में भर्ती हों. प्रिंस के पिता के मुताबिक, आर्मी ने उनके प्रिंस को बचाया है और अब प्रिंस उसी सेना में भर्ती होना चाहता है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी