क्या आप भारत में इन रहस्यमयी जगहों पर जाने की हिम्मत करेंगे, जहां दिन में अकेले जाने से लोग डरते हैं? भारत में इन रहस्यमयी जगहों के बारे में कई कहानियां हैं और लोगों इन जगहों पर शाम के समय जाने से बचते हैं. भारत की रहस्यों की कहानियां अलग-अलग हैं. चलिए जानते हैं एक ऐसे किले के बारे में जहां एक बार बारात घूमने के लिए आई थी, लेकिन वह अचानक से गायब हो गई. तो आइए जानते हैं इससे जुड़े रहस्य.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे सस्ते और सुरक्षित डेस्टिनेशन, जहां अकेले बेधड़क घूम सकती हैं लड़कियां

कौन-सा है वो रहस्यमयी किला?

हम बात कर रहे हैं गढ़कुंडार के किले की, जो उत्तर प्रदेश के झांसी से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 11वीं सदी में बना यह किला पांच मंजिल का है, जिसमें तीन मंजिल तो ऊपर दिखते हैं. जबकी दो मंजिल जमीन के नीचे यानि अंडरग्राउंड हैं. यह किला किसने और कब बनवाया था, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है क्योंकि जिस राजा ने जब राज किया, तो उन्होंने अपना नाम लिखवा दिया. यहां चंदेलों, बुंदेलों और खंगार जैसे कई शासकों का शासन रहा.

यह भी पढ़ें: बिल्कुल पास से देखना चाहते हैं Tiger, तो इन गर्मियों में बनाए इस नेशनल पार्क जाने का प्लान

क्या है गढ़कुंडार का रहस्य?

गढ़कुंडार किले के आस-पास रहने वाले लोग बताते हैं कि यह किला बेहद रहस्यमयी है. यहां काफी समय पहले पास के गांव की एक बारात आई थी, जो किले के अंदर घूमने गई थी. घूमते-घूमते वो लोग तलघर में चले गए, जिसके बाद वो रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गए. उन 50-60 लोगों का आज तक पता नहीं चल सका. बाद में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं कि नीचे के दरवाजों को बंद कर दिया गया. लोगों का मानना है कि वहां शाम में नहीं जाना चाहिए, वरना अलग-अलग आवाजें आती हैं.

यह भी पढ़ें: बाइक चलाते वक्त 6 डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत, फाइन से बचना है तो जान लें

भूल-भुलैया की तरह है गढ़कुंडार किला

आपको बता दें कि यह किला किसी भूल-भुलैया से कम नहीं है. अगर जानकारी ना हो तो इसमें अधिक अंदर जाने पर कोई भी दिशा भूल सकता है. किले के अंदर बेहद अंधेरा होता है और यह दिखने में काफी डरावना भी है. इसके अंदर अकेले जाने से हर व्यक्ति डरता है. कहा जाता है कि किले के नीचे खजाना छिपा है और तलाश करने वालों की जान भी जा चुकी है. मान्यता है कि यहां कई किलो सोना छिपा हुआ है.

यह भी पढ़ें: इन 4 खूबसूरत Hill Station पर आप गर्मी की छुट्टियों को बना सकते हैं खास