भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार (2 अगस्त) को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीर पर तिरंगा (Tiranga) लगा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्विट कर देश की जनता से भी इस हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) में शामिल होने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, जानें वजह

क्या है हर घर तिरंगा अभियान

इस अभियान के द्वारा केंद्र सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. हमारे देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने के इस मोके पर इसको अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने इस उत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर,स्कूल और ऑफिस स्कूल आदि सभी जगहों पर तिरंगा फहराने के लिए देशवासियों को प्रेरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

हर घर तिरंगा अभियान इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू किया गया है. बता दें कि यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का काम भी करेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका का दावा अल-जवाहिरी मारा गया, पहले भी आई थी मारे जाने की खबर

हर घर तिरंगा अभियान के लिए इस तरह करें पंजीकरण

-सबसे पहले आपको हर घर तिरंगा अभियान की ऑफिशियल वेबसाइट harghartiranga.com पर जाना है.

-अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिस पर “Pin A Flag” ऑप्शन पर क्लिक करें.

-यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करें.

-इसके अतिरिक्त आप अपनी जीमेल आईडी से भी कंटिन्यू कर सकते हैं

-अब आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.