आतंकी अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) के मारे जाने की खबर फिर सामने आई है. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा (Al-Qaeda) का सरगना अयमान अल-ज़वाहिरी मारा गया है. हालांकि, इससे पहले भी अल-जवाहिरी की मौत की खबर के बारे में अमेरिका की ओर से बयान आ चुका है. साल 2021 में उसके मारे जाने की खबर सामने आई थी. ज़वाहिरी अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का सरगना बना था.

यह भी पढ़ेंः कौन था अल जवाहिरी?

पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस में सोमवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी खुफिया विभाग को ज़वाहिरी के उसके काबुल स्थित घर में अपने परिवार के साथ छिपे होने की जानकारी मिली थी.

बाइडन ने अभियान के लिए पिछले सप्ताह अनुमति दी थी और इसे रविवार को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अफगानिस्तान के काबुल स्टेडियम में टी20 मैच के दौरान बम विस्फोट

अमेरिका पर 9/11 हमलों की साजिश अल-ज़वाहिरी और ओसामा बिन-लादेन ने मिलकर रची थी. ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान में एक अभियान में मार गिराया था.

बाइडन ने कहा, ‘‘ वह फिर कभी अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने नहीं देगा, क्योंकि वह चला गया है और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा कुछ दोबारा कभी ना हो.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आतंकवाद का सरगना मारा गया. ’’

अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के 11 महीने बाद एक महत्वपूर्ण आतंकवाद रोधी अभियान में अमेरिका ने यह सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें: NEOM city in Saudi Arabia: ‘ख्वाबों’ के इस शहर के बारे में जानें सबकुछ

मामले से जुड़े पांच लोगों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने यह हवाई हमला किया. हालांकि, बाइडन और व्हाइट हाउस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.

बाइडन ने हालांकि अपने बयान में अमेरिका खुफिया समुदाय की सराहना करते हुए कहा, ‘‘उनकी असाधारण दृढ़ता और कौशल के लिए धन्यवाद’’ जिसकी वजह से यह अभियान ‘‘सफल’’ हुआ.

अल-ज़वाहिरी ने अल-कायद को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पहले 1998 से उसने बिन-लादेन की छत्रछाया में काम किया और बाद में उसके उत्तराधिकारी के तौर पर.

खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अल-ज़वाहिरी जिस घर में मारा गया वह तालिबान के शीर्ष सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी के एक शीर्ष सहयोगी का है.