प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार (2 August) को देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदलकर ‘तिरंगा’ की फोटो लगा ली है. पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया है. केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत इस महीने तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “आज विशेष 2 अगस्त है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है. मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल ली है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.”

पीएम मोदी ने रविवार को सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तिरंगा’ का उपयोग करके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदल दें. 15 अगस्त को भारत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन – ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है. आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं.” 

यह भी पढ़ें: भारत का CWG 2022 में 9वां मेडल, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज

पीएम मोदी ने कहा, “2 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती है. मैं सभी से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स में ‘तिरंगा’ को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं.”

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India Schedule 2 August: बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल में गोल्ड मेडल के लिए मैच

‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव मानाने के लिए लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है. मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार है क्योंकि हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं.