भारत एक अगस्त से कुल एक महीने तक संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की कमान संभालेगा. इस एक महीने में भारत पूरी कोशिश करता दिखेगा कि समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद पर दुनिया भर में कड़ा एक्शन लिया जाए. इन तीन मुद्दों पर खासा जोर दिया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने इस बारे में जानकारी देते हुए कल एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारे लिए इस माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है, जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: UP Board result 2021: रिजल्ट से पहले जानें रोल नंबर, वेबसाइट पर हो गया है एक्टिवेट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष भारत 2 अगस्त से अपना काम शुरू कर देगा. तिरुमूर्ति इस पूरे महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को भी सूचित करेंगे, इस सम्मेलन में कुछ लोग वहां मौजूद होंगे जबकि बाकी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन देशों से भी कुछ कार्य कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं. बता दें कि सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था. अपने 2021-22 कार्यकाल में भारत पहली भारत अध्यक्षता कर रहा है. इसके साथ ही अगले साल दिसंबर में भारत फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा.

यह भी पढ़े: बेन स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया

अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत, समुद्री सुरक्षा, शांति बनाए रखने और आतंकवाद को रोकने जैसी गंभीर समस्याओं पर रोशनी डालने का प्रयास करेगा, साथ ही इन समस्याओं का हल निकालने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर भी जोर देगा. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत परिषद के भीतर और बाहर दोनों जगह आतंकवाद से लड़ने पर जोर देता रहा है. भारत ने आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक सहायता को रोकने और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर दुनिया भर में नजर बनाए रखने पर जोर दिया है.

वीडियो में तिरुमूर्ति ने कहा कि समुद्री सुरक्षा भारत की सबसे पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हम शांति बनाए रखने पर भी ध्यान देंगे और साथ ही जो देश शांति बनाए रखने के लिए आवाज उठाते हैं. उनकी रक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि सुरक्षा परिषद में भारत के पिछले सात महीनों के कार्यकाल में हमने सभी गंभीर और जरूरी मुद्दे उठाए हैं. हम जिम्मेदारियों को निभाने से नहीं डरते. हमारी अध्यक्षता में भी हम महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने में संकोच नहीं करेंगे. 

यह भी पढ़े: केएल राहुल की इस पोस्ट को देखकर मजा नहीं आया तो पैसे वापस