इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. उनके इस फैसले की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 30 जुलाई की देर शाम की है. उन्होंने बताया कि बेन स्टोक्स अपनी मेंटल हेल्थ को बेहतर करने के लिए ऐसी घोषणा कर रहे हैं. 4 अगस्त से भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट टीम में भी वह हिस्सा नहीं ले रहे हैं और ऐसी खबरें हैं कि उनकी जगह टीम में क्रेग ओवरटन खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने जापान की यामागुची अकाने को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘बेन ने अपनी भावनाओं और स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने की हिम्मत दिखाई है. खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और अपने सभी लोगों के अच्छा हमेशा से हमारा प्राथमिक फोकस रहा है और ऐसा आगे भी रहेगा. बेन को जितना समय चाहिए, उतना दिया जाएगा और हमें भविष्य में क्रिकेट खेलते हुए देखने का इंतजार रहेगा.’

यह भी पढ़ें:-Tokyo 2020: आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 5-3 से हराकर भारतीय हॉकी टीम क्वार्टरफाइनल में