पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के निधन की खबर खूब सुर्खियों में है. शुक्रवार को ऐसी खबर आई कि मुशर्रफ का निधन हो गया है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. वे लंबे समय से बीमार तो हैं और अब उनके वेंटीलेटर पर होने की खबर आई है. मगर अब मुशर्रफ के परिवार वालों की तरफ से एक जानकारी सामने आई है जिसमें उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: प बंगाल: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस वैन और बूथ, देखें वीडियो

ANI के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ के परिवार वालों ने कहा, ‘वे वेंटीलेटर पर नहीं हैं, कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा खराब हुई, एक कठिन स्टेज से गुजर हैं जहां रिकवरी संभव नहीं है और अंग खराब हो रहे हैं.’

वहीं परवेज मुशरर्फ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक परिवार का मैसेज आया है जिसमें लिखा है, ‘वे वेंटीलेटर पर नहीं हैं. 3 हफ्तों से अस्पताल में हैं क्योंकि बॉडी में कुछ परेशानी हुई थी.’ इन सबके आधार पर ये तो साफ हो गया कि परवेज मुशर्रफ फिलहाल वेंटीलेटर पर नहीं है और उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन तक होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

78 वर्षीय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार वालों ने शुभचिंतकों से दुआ करने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा है कि अभी वे जिंदा है तो मरने की अफवाह नहीं उड़ाएं. जानकारी के लिए बता दें, परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के मजबूत नेता रहे हैं और अपने कार्यकाल में काफी दमदार पारी खेली है. वे ऑल पाकिस्चान मुस्लिम लीग पार्टी से जुड़े रहे. मुशर्रफ का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पुरानी दिल्ली में जन्में परवेज मुशर्रफ के दो बच्चे हैं और उनकी वाइफ का नाम शेबा मुशर्रफ है.

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में मॉनसून की दस्तक जल्द, दिखाई देगा प्रकृृति का शानदार नजारा