बिहार के पूर्व डीजीपी व जेडीयू नेता गुप्तेश्वर
पांडे ‘कथावाचक’ बन गए हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच संभालने के दौरान अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में
आए थे. फिलहाल खबर आ रही है कि डीजीपी सर अब अयोध्या में ‘कथावाचक’ बन गए हैं. आज तक
को दिए इंटरव्यू में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने कभी नहीं बोला
कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था.

सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के बारे में एक टिप्पणी
की थी जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में भी रहे थे. अब उन्होंने अपने उस बयान को
लेकर माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें: Bollywood में इस तरह शूट किए जाते हैं इंटिमेट सीन, जानें हैरान करने वाले किस्से

रिया पर दिए बयान पर खेद जताया

जब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से पूछा गया कि
क्या अब आप रिया चक्रवर्ती पर दिए अपने कमेंट का अफसोस है, जिसपर उन्होंने कहा, “अंग्रेजी में औकात का मतलब कद होता है. मैंने यह बयान उनका अपमान करने के लिए नहीं दिया
था लेकिन सभी लोगों ने उसे गलत तरीके से लिया जिसके बाद मैंने अपने शब्दों को वापस
भी लिया था. मैंने जो बयान दिया था उसपर मुझे खेद है.” उन्होने आगे बताया, “मैने कभी नहीं कहा कि सुशांत सिंह राजपूत
की हत्या हुई थी.”

ये भी पढ़ें: भारत के वो शाही परिवार जिनकी चमक के आगे अंबानी-अडानी भी फीके पड़ जाएं

गुप्तेश्वर पांडे ने खुद के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें औकात से 100 गुना ज्यादा मिल गया है
वह राजनेता बनने योग्य नहीं थे. उन्हें देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कथावाचन के
लिए कहा जा रहा है और वह इससे खुश हैं.   

सुशांत सिंह राजपूत, 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत
मिले थे. जिसके बाद सुशांत के पिता ने 
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके अकाउंट से
पैसे निकालने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके कुछ समय बाद यह मामला
सीबीआई को सौंप दिया गया, फिलहाल सीबीआई इस केस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शर्त लगा लीजिए आप इन तीन जगहों के नाम का उच्चारण नहीं कर पाएंगे