बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इसमें दिखाने वाले इंटिमेट सीन पर तापसी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात भी की. फिल्म में वह विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राने के साथ इंटिमेट सीन करती नजर आईं और तापसी ने बताया कि विक्रांत और हर्षवर्धन इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे. आज के समय में ज्यादातर फिल्मों में इंटिमेट सीन्स को वास्तविकता के बहुत ही करीब दिखाया जा रहा है लेकिन ये शूट कैसे होता है?

यह भी पढ़ें- भारत के वो शाही परिवार जिनकी चमक के आगे अंबानी-अडानी भी फीके पड़ जाएं

मेड इन हेवन, फोर मोर शॉट्स प्लीज, सैक्रेड गेम्स, मिर्जापुर और ऑल्ट बालाजी की कई सीरीज में बहुत डीपली इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं और इन सभी चीजों के जरिए इंटिमेट क्या होता है यह बहबुत ही खुले तौर पर दिखाया जाने लगा है. ऐसे इंटिमेट सीन्स की शूटिंग के लिए डायरेक्टर इंटिमेसी स्पेशलिस्ट्स की सेवाएं लेने और इसपर वर्कशॉप कराने से लेकर शूटिंग के समय सुरक्षित भाषाओं का इस्तेमाल कराते हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की पहली प्रामाणिक इंटिमेट कोऑर्डिनेटर आस्था खन्ना ने इस बारे में गहराई से बताया. उन्होंने कहा, ‘तीन साल पहले वेस्ट तक में भी इंटिमेट कोऑर्डिनेटर की कोई भूमिका नहीं हुआ करती थी.’ मीटू आंदोलन के बाद और हॉलीवुड की महत्वपूर्ण एक्ट्रेसेस के बड़े खुलासों के बाद साल 2018 में HBO के पहले शो ड्यूस के लिए इंटिमेसी कंसल्टेंट की सेवा लिया जाना शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: शर्त लगा लीजिए आप इन तीन जगहों के नाम का उच्चारण नहीं कर पाएंगे

अब इंटिमेट सीन्स के पहले फिल्म के कास्ट्स के साथ वर्कशॉप किया जाता है, शूटिंग के लिए कुछ नियम बनते हैं, कलाकारों के लिए सहजता की सीमा बनती है और सुरक्षा कपड़ों का इंतजाम भी किया जाता है. इंटिमेट सीन की बड़ी सावधानी से कोरियोग्राफी करते हैं और उन्हें एक बार में ही शूट नहीं किया जाता है. खन्ना आगे बताती हैं कि कलाकारों के बीच अब कमिस्ट्री का होना जरूरी है, आपसी समझ का होना जरूरी है और अगर दोनों की कैमिस्ट्री अच्छी बनती है तभी इंटिमेट सीन्स को फिल्माया जाता है.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सीता’ से करीना का नाम हटा, नई एक्ट्रेस का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप