गुजरात में साइकलॉन तौकते का खतरा अभी टला नहीं है यहां किसी भी समय तूफान तबाही मनाने आ सकता है. गुजरात सरकार ने पूरी तैयारी की है इस स्थिति से बचने के लिए लेकिन इसी बीच गुजरात के राजकोट में सोमवार की सुबह-सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने भूकंप की जानकारी देते हुए वहां की स्थिति बताई.

यह भी पढ़ेंः आप नेता ने मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- ‘गरीबों को परेशान मत कीजिए’

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, गौतम गंभीर बोले- ‘दिल्ली में कोरोना कम नहीं टेस्ट कम हो रहे’ 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत इन 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन

ANI के मुताबिक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया, राजकोट से 182 किमी दक्षिण में आज तड़के 3:37 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है.

खबरों के मुताबिक, भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था. पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

यह भी पढ़ें- World Hypertension Day: हाई ब्लडप्रेशर होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय