देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र में तीसरे दिन 40 हजार से कम मामले सामने आए हैं. वहीं, यूपी-मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. इस बीच दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. इस पर गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली में मामले कम नहीं हुए हैं. बल्कि टेस्ट कम हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी संघ का दावा, हरियाणा सरकार ने की एक साल में 6 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं. दिल्ली में टेस्टिंग कम हो गई है. आप टेस्टिंग ही नहीं करोगे तो नए मामले आएंगे ही नहीं.

उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को बढ़ाया है, क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः सफर में जाने से पहले देख लें Indian Railways की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

आपको बता दें, दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में लॉकडाउन की पाबंदियों को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत इन 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन

हालांकि, देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के हालातों पर काबू पाने के लिए जहां लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लागू किए गए थे. वहां इसे बढ़ा दिए गए हैं.

राजधानी दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में 6,456 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,706 हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 262 हैं. राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.40% हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Airtel अपने ग्राहकों को देगा मुफ्त में देगा 49 रुपये का पैक, जानें किसे मिलेगा फायदा