देशभर में कोरोना महामारी ने पैर पसार लिया है और सरकार को लॉकडाउन जैसी स्थिति एक बार फिर लानी पड़ी. कोरोना की दूसरी लहर में देश ज्यादातर लोग संक्रमित हुए और बहुत सारे लोगों ने अपनों को खो दिया. लॉकडाउन के दौरान देशभर के धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था लेकिन अब उत्तराखंड में स्थिति प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अधीर रंजन चौधरी ने पीएम से किया अनुरोध, ‘गरीबों को 6 हजार रुपये हर माह मिले सहायता’ 

यह भी पढ़ेंः आप नेता ने मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- ‘गरीबों को परेशान मत कीजिए’

ANI के मुताबिक, उत्तराखंड में आज सुबह 5 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए.

केदारनाथ हिंदू धर्म के आराध्य भगवान शंकर का बहुत ही प्राचीन मंदिर है. यहां साल में मात्र दो बार कपाट खुलते हैं और भारी संख्या में लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन कोरोना काल में पिछले साल और इस साल भक्तों की भीड़ कम होने लगी है.

बता दें, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 4496 नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आए हैं इस दौरान 188 मरीजों का निधन हुआ. वहीं 5034 मरीजों को ठीक करके घर भेजा गया. कुल संक्रमितों की संख्या 2,87,286 हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 78,802 अभी भी है.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, गौतम गंभीर बोले- ‘दिल्ली में कोरोना कम नहीं टेस्ट कम हो रहे’ 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत इन 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन