इंसान की असली खूबसूरती बालों से ही होती है खासकर लड़कियों की खूबसूरती बालों से ज्यादा बढ़ जाती है. हर लड़की चाहती है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हों जिसके लिए वे कुछ ना कुछ घरेलू उपाय करती रहती है. बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए वे बहुत ज्यादा रुपया भी खर्च कर देती हैं, ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों को अपने बालों से खूब प्यार होता है. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हो जाएं लेकिन ज्यादातर लोग अपने बेजान और झड़ते बालों से परेशान रहते हैं.

यह भी पढें- Health Tips: इन 5 तरीकों से अपने दिल को रखें स्वस्थ

क्या हैं बाल बढ़ाने के तरीके?

प्याज का रस – प्याज को बारीक काटकर उसका रस निकाल लीजिए. इस रस को रुई के टुकड़े की मदद से बालों की जड़ों में लगाईए. इसके बाद 15 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से धुल लें. प्याज के रस में सल्फर मिला होता है जो ऊतकों को कोलेजन के उत्पादन में बढ़ाता है.

अरंडी का तेल – गुनगुने अरंडी के तेल यानी कैस्टर ऑयल से बालों में मालिश करें और 20 मिनट के बाद सिर को तौलिये से पोंछ लें. आप चाहें तो तेल की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए उसमें एक-दो बूंद नींबू का रस भी मिला सकते हैं. बालों के प्राकृतिर फायदों के लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद साबित होता है.

अंडा- कच्चे अंडे को फेटकर बालों में लगा लीजिए और थोड़ी देर के बाद बाल को अच्छे शैंपू से धुल लीजिए. अंडे में प्रोटीन, सल्फर, जिंक, आयरन, आयोडीन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं इससे मिलने वाला प्रोटीन बालों के लिए अच्छा होता है. 

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद का राजा ‘नीम’ के पानी से नहाने के 5 फायदे, शरीर के लिए है एंटी-बैक्टीरियल एजेंट

एलोवेरा – एलोवेरा को काटकर उसके द्रव या जैल को निकाल लीजिए और उसे अपने बालों में अच्छे से लगाइए. जैल लगाने के एक घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू से धुल लीजिए. एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों के आकार को बढ़ाता है और उनकी चमक बरकरार रखता है. 

करी पत्ता – करी पत्तों को नारियल के तेल में गर्म करके पत्तों को छानकर तेल में ठंडा होने तक इंतजार करें इसके बाद उस तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें और फिर एक घंटे के बाद बालों को शैंपू से धुल लीजिए. करी पत्ता बालों को बढ़ने में मदद करता हैऔर उनके असमय सफेद होने से भी बचाता है.

मेहंदी- मेहंदी पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना लें और अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और जब बालों में लगा पेस्ट सूख जाए तो शैंपू कर लें. मेहंदी एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो बालों को मजबूती देता है और बढ़ने में मदद करता है. 

डिस्क्लेमर- यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. यहां दिए गए किसी भी उपाय को करने से पहले किसी एक्सपर्ट्स या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद का राजा ‘नीम’ के पानी से नहाने के 5 फायदे, शरीर के लिए है एंटी-बैक्टीरियल एजेंट

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में बढ़ा बच्चों में Myopia का खतरा, कम उम्र में लग जाता है चश्मा, जानें इसके लक्षण