हमारी भारतीय संस्कृति की आयुर्वेद इलाज पूरी दुनिया में मसहूर है. आज भी हमारे देश में ऐसे पेड़-पौधे पाए जाते है. जिनका इस्तेमाल सैकड़ों बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता हैं. ऐसे में नीम के पेड़ को आयुर्वेद का राजा कहा जाता है. क्योंकि, नीम में पाए जाने वाले गुण हजारों हैं जो एक नहीं बल्कि शरीर की 10 बीमारी को एक साथ मात दे सकता है. अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए आपको स्पा ब्यूटी सैलून में जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत है. आप घर रहकर भी अपने शरीर की अच्छे से केयर कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री.

यह भी पढ़ेंः क्या पानी में फैल रहा है कोरोना? साबरमती नदी में पाया गया संक्रमण

कोरोना काल के इस दौर में हमे खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए रोज नीम के पानी से नहाना चाहिए. आइए जानते है नीम के पाने से नहाने से होने वाले फायदे के बारे में.

नीम के फायदे

नीम का पेड़ हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस का स्वाद भले ही कड़वा होता है लेकिन उतना ही ये हमारे शरीर के लिए लाभकारी भी होता है. नीम में एंटी फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल उपलब्ध होते है जो हमारे शरीर से जोड़ी आधी बीमारियों को चुटकियों में खत्म कर देती है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में बढ़ा बच्चों में Myopia का खतरा, कम उम्र में लग जाता है चश्मा, जानें इसके लक्षण

पानी में नीम के पत्ते को उबालने का तरीका

पानी में नीम के पत्ते को उबालने के लिए आपको नीम की पत्तियों को थोड़े से बर्तन में पानी लेकर तेज आंच पर उबालना होगा जिससे पत्तों का रस पानी में अच्छे से घुल जाए. उसके बाद नीम के पानी को साधरण पानी के साथ मिक्स कर लें और पानी ठंडा होने के बाद इससे स्नान कर ले.

यह भी पढ़ेंः सिरदर्द और थकान को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, इन बातों का रखें ध्यान

नीम के पानी से नहाने के फायदे

1. यदि आपको डैंड्रफ है तो नीम के पानी से वो समस्या भी खत्म हो जाएगी.

2. यह कई तरह के आंखों के इन्फेक्शन को भी ठीक करने में मदद करता है.

3. नीम के पानी से जब आप नहाते हैं तो आपके त्वचा से संबंधित बीमारियां अपने आप खत्म हो जाती है. इस के साथ चेहरे पर भी ग्लो आता है और सारे दाग़ भी मिट जाते है.

4. नीम एंटी-बैक्टीरियल एजेंट की तरह काम करता है, जिसके कारण ह्युमिडिटी और गर्मियों में फोड़े-फुंसियों और स्किन वाली एलर्जी को ठीक करने के लिए नीम के पानी से नहाना काफी फायदेमंद होता है.

5. नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल प्रोपर्टीज होती है, जो एक्जिमा और सोरियासिस जैसे ऑटोइम्यून त्वचा रोगों पर अद्भुत तरीके से काम करता है. इसके अलावा यह चिकनपॉक्स और इसके दाग को दूर करने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ेंः जानें किस समय नहीं करना चाहिए दही का सेवन, बन जाता है जहर