बनारस (Banaras) अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (Toursim) के लिए बहुत प्रसिद्ध है. दुनिया भर से लोग यहां घूमने आते हैं. गंगा घाटों से लेकर गंगा आरती तक यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. ऐसे में अब बनारस पर्यटन में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. दरअसल देश के सबसे लंबे रिवर क्रूज की यात्रा जनवरी 2023 से वाराणसी में शुरू होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Incredible India: भारत की इस जगह का खूबसूरती में कोई तोड़ नहीं, देखें VIDEO

इस क्रूज के जरिए वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करीब 50 दिनों में तय किया जाएगा. कांजीरंगा और सुंदरबन जैसी शानदार जगहों से गुजरते हुए यह सफर और दिलचस्प हो जाएगा. काशी के घाटों से शुरू होकर, यात्रा बांग्लादेश के डिब्रूगढ़ के रास्ते में कई रोमांचक यात्राओं को कवर करेगी.

यह भी पढ़ें: भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!

आत्मनिर्भर भारत के विजन के साथ तैयार किया जा रहा ‘गंगा विलास’

काशी के घाटों से शुरू होकर, यात्रा बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ के रास्ते में कई आकर्षक पड़ावों को कवर करेगी. रिवर क्रूज गंगा विलास भारत में सबसे लंबी यात्रा करने वाला पहला नदी जहाज है. गंगा विलास क्रूज की लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर, ड्राफ्ट 1.35 मीटर होने जा रहा है. इसमें 18 सुइट होंगे. यह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, इसे आत्मनिर्भर भारत के विजन के साथ तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 70 साल बाद फिर से खुले ये तीन पर्यटन स्थल, सर्दियों में इन जगहों पर घूमने का जरूर बनाएं प्लान

क्रूज़ के रास्ते में सुंदरबन डेल्टा और काजिरंगा होगा आकर्षण का केंद्र

यह यात्रा भारत और बांग्लादेश की 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगी और 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगी जिसमे सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल है. लंबी यात्रा पर मनोरंजन के लिए संगीतमय, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. फिटनेस के लिए जिम जैसी सुविधाएं होंगी. यह क्रूज पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस और पूरी तरह से सुरक्षित होगा.