कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर कोई वहां घूमने की इच्छा रखता है. जो लोग स्नो फॉल देखने के शौकीन होते हैं उन्हें यहां पर सफेद बर्फ से लिपटी हुई सुंदर वादियां देखने को मिल जायेंगी. अगर आप भी सर्दियों में जम्मू कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि हाल ही में, इस खूबसूरत राज्य में शीतकालीन पर्यटन (Winter Tourism) को बढ़ावा देने के प्रयास में, प्राधिकरण पर्यटकों के लिए नई-नई जगह खोल रही है और यहां  हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू करने पर प्रस्ताव जारी किया है.

यह भी पढ़ें: Train Ticket Booking: घर बैठे ऑनलाइन टिकट होगी बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेस्प

70 साल बाद खुल रहा है जम्मू-कश्मीर में नया पर्यटन स्थल

 पिछले 70 वर्षों में पहली बार, सोनमर्ग, करनाह और गुरेज सर्दियों के महीनों में पर्यटकों के लिए खुली रहेंगी. सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन क्षेत्रों में एडवेंचर और अन्य गतिविधियों को शामिल करने की प्लानिंग कर रही है. बर्फ से ढके क्षेत्रों में स्की स्पॉट खुलने की भी संभावना बताई जा रही है.

हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू

बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में गुरेज और करनाह जैसे स्थान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हैं लेकिन बावजूद इसके ये जगहें पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं.  इस साल से सरकार ने इन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए खास हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. जो पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें:  World Tourism Day: कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत? जानें इस साल का थीम

पैदा होंगे रोजगार के अवसर

जम्मू-कश्मीर में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने से यहां के स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कश्मीर को शीतकालीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में देखा जाता है. गुलमर्ग हमेशा से ही सर्दियों में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में दूधपथरी लिस्ट में एक नयी जगह शामिल हुई है, जहां आप आसानी से सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द बंध सकते हैं शादी के बंधन में, तलाश रहे हैं वेडिंग वेन्यू

जम्मू-कश्मीर में इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने

अगर आप जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए जा रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं. जैसे-  युस्मार्ग, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज घाटी, श्रीनगर, वैष्णो देवी, पटनीटॉप, डोडा, किश्तवाड़, संसार.