पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 5 मई के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में दिया जाएगा. बता दें कि एक मई से देश में 18 वर्ष की उम्र से ऊपर सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हो जाएंगे. बंगाल से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार,छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश मुफ्त टीका लगवाने की घोषणा कर चुके हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की नयी ‘उदार और त्वरित कोविड -19 टीकाकरण’ रणनीति को बाजार के पक्ष में तथा आम लोगों के हितों के खिलाफ करार देते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सभी लोगों के लिए टीके मुफ्त हों.

ये भी पढ़ें: क्या सीरम इंस्टीट्यूट ने 25 मई तक Covishield के उत्पादन पर रोक लगा दी है?

केंद्र की टीकाकरण नीति को लेकर एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री को लिखे अपने दूसरे पत्र में ममता ने कहा कि निर्माताओं को संकट की इस घड़ी में टीकों का कारोबार नहीं करना चाहिए.

केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग कोविड टीका लगवाने के लिए पात्र होंगे. ममता ने पत्र में लिखा, “मैं हाल ही में सरकार द्वारा घोषित उदारीकृत और त्वरित कोविड-19 टीकाकरण पर नीति के संबंध में आपका व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं…. मुझे आशंका है कि यह काफी भेदभावपूर्ण और जनविरोधी है.”

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट

ममता ने कहा, “इसके साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि आम लोगों के हितों के खिलाफ बाजार के पक्ष में झुकाव है.” उन्होंने कहा कि हर भारतीय को यह टीका मुफ्त मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “टीका निर्माताओं द्वारा व्यवसाय करने के लिए कोई अवसर नहीं है और इसके बजाय लोगों की भलाई के लिए भेदभाव के बिना प्रयास किए जाने चाहिए. इसके अलावा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक की दर तय करना न केवल भेदभावकारी बल्कि अस्वास्थ्यकर भी है क्योंकि इससे बाजार में बेईमान तंत्र प्रभावी हो सकता है.”

इससे पहले ममता ने 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री को लिखे एक अन्य पत्र में केंद्र की टीका नीति को खोखली और सामग्री-रहित बताया था.

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक