केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के 25 मई तक अपने सभी उत्पादन को रोक देने की खबर झूठी है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं.

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. देश में अबतक लगे टीकों की कुल संख्या में 90 प्रतिशत कोविशील्ड के ही हैं.

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 25 मई तक अपने सभी उत्पादन को रोक दिया है. केंद्र और राज्य सरकार इस तिथि तक वैक्सीन की खरीद नहीं कर पाएंगे. ये रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित हैं और निराधार है.”

मंत्रालय ने आगे कहा, “राज्य सरकारें लिबरलाइज्ड प्राइसिंग और त्वरित राष्ट्रीय COVID19 टीकाकरण रणनीति के तहत वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की खुराक लेने के लिए स्वतंत्र हैं.”

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने Covishield vaccine की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक तय की गई है.

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक

ये भी पढ़ें: 18 वर्ष के ऊपर के लोग 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें