पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा (Bankura) जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक 40 साल के शख्स ने सरकारी अधिकारी की गाड़ी के गेट के पास आकर कुत्ते की तरह भौंका. इसे देखकर अधिकारी समेत आसपास के सभी लोग दंग रह गए. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि उस शख्स ने ऐसा क्यों किया. तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो लीक, मनीष सिसोदिया ने दी ये सफाई

दरअसल उस व्यक्ति के राशन कार्ड में लिखित उपनाम में ‘दत्ता’ की जगह पर ‘कुत्ता’ हो गया. इसे सही करवाने के लिए उसने काफी चक्कर लगाए, लेकिन जब उसकी बात नहीं बनी तो उसने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ये नया तरीका अपनाया.

यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Massage Video: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मसाज कराते नजर आए, देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस व्यक्ति का नाम ‘श्रीकांति दत्ता’ है. वो बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव का निवासी है. नवभारत टाइम्स के अनुसार, श्रीकांति को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से आरकेएसवाई राशन कार्ड मिला था, लेकिन उसमें उसका उपनाम दत्ता की जगह कुत्ता हो गया.

राशन कार्ड में श्रीकांति दत्ता का नाम बदलने पर उसे काफी शर्मिंदगी और बेइज्जती महसूस हुई. उन्होंने राशन कार्ड में अपना नाम बदलवाने के लिए स्थानीय कार्यालय के कई चक्कर काटे. उन्होंने अपने दूसरे कागजात भी दिखाई जिनमें उनका सही नाम लिखा हुआ था, लेकिन स्टाफ ने नाम सही नहीं किया. नाम बदलवाने की शिकायत पर कर्मचारियों की अनदेखी के चलते श्रीकांति को एक अनोखा आइडिया सूझा. श्रीकांति जब स्थानीय बीडीओ कार्यालय पहुंचे तो लोगों के सामने कुत्ते जैसा व्यवहार करने लगे.

यह भी पढ़ें: Winter session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक

अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे बीडीओ जब कार्यालय पहुंचे तो उनको अपना शिकायती आवेदन देते हुए श्रीकांति दत्ता कुत्ते की तरह भौंकने लगे. ये देखकर बीडीओ भी घबरा गए. ऐसा बताया जा रहा है कि बीडीओ ने जब आवेदन ध्यान से देखा तो उन्हें पूरी बात समझ आई और कर्मचारियों को श्रीकांति का नाम सही करने के आदेश दिए.