Summer Vacation 2023 West Bengal School: उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है और इसका असर कई राज्यों में देखने को भी मिल रहा है. सबसे पहले पश्चिम बंगाल ने इसकी शुरुआत कर दी है. वेस्ट बंगाल सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश तीन हफ्ते पहले की घोषणा कर दी है. आमतौर पर वेस्ट बंगाल में 24-25 मई तक समर वैकेशन शुरू होते थे लेकिन इस बार 2 मई से ही इसे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. बढ़ती हुई गर्मी के कारण सरकार ने फैसला लिया है. स्कूल में जाकर बच्चों की तबीयत खराब हो इससे बेहतर है छुट्टी कर दें, हालांकि इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर जरूर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Summer Tips : गर्मी में आपको घर से निकलते वक्त क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना हो जाएंगे बीमार

पश्चिम बंगाल में कब से है ग्रीष्मकाल अवकाश? (Summer Vacation 2023 West Bengal School)

पश्चिम बंगाल सरकार ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी इलाकों को छोड़कर सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टी तीन हफ्ते पहले से देने के आदेश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस में प्राथमिक और माध्यमिक बोर्ड दोनों को अगले आदेश तक स्कूलों को बंद करने की बात कही है. राज्य में गर्मी की छुट्टियां 24 मई से होती थीं लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे 2 मई से करने की घोषणा की है. ए़डवांस्ड सोसायटी फॉर हेडमास्टर एंड हेडमिस्ट्रेट ने मांग की है कि विभाग को एक बार फिर इसपर विचार करें क्योंकि 22 दिन पहले ही स्कूल बंद करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होंगी.

सासायटी के महासचिव डॉ चंदन माइती के अनुसार, अलीपुर मौसम विभाग ने मई में मौसमि को लेकर ऐसी कोई सूचना तो नहीं दी है तो पहले स्कूल की छुट्टियां क्यों की जा रही हैं. मई में गर्मी तो हर साल पड़ती है बहरहाल इसपर फिर से विचार किया जाए क्योंकि इससे बच्चों का नुकसान होगा. अप्रैल के महीने में बंगाल की राजधानी में 41 डिग्री तापमान है तो मई में इससे ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल ये छुट्टियां 2 मई से लागू की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: School Closed: मध्य प्रदेश में गर्मी छुट्टी समेत 2023 की छुट्टियों की हुई घोषणा, 61 दिन बंद रहेंगे स्कूल