Property of chief ministers: चुनाव आयोग के नियम के अनुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक कैंडिडेट को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है. तो आम जनता को इसी ब्योरे से पता चलता है कि वह जिन नेताओं को चुन रही है, उनके पास कितनी संपत्ति है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई मुख्यमंत्री (Chief Minister) ऐसे हैं जो अमीर नहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार, देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) हैं. वहीं, सबसे कम संपत्ति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के पास हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में मिला Zika Virus का पहला केस, मचा हड़कंप, जानें इस वायरस के बारे में सबकुछ

इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा (Nitish Kumar), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री करोड़पति हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे किस राज्य के मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है.

1. भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) हैं. उनके पास 510 करोड़ की चल-अचल प्रॉपर्टी है. इस बात की जानकारी जगन मोहन रेड्डी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में दी है.

2. गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे आगे हैं. उनके पास केवल 16.72 लाख रुपये की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?

3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) करोड़पति है. उनके पास 3.44 करोड़ रुपये की चल-अचल प्रॉपर्टी है.

4. केजरीवाल के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी करोड़पति हैं. उनके पास 3.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

5. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मुख्यमंत्री करोड़पति की सूचि में शामिल है. उनक पास 3.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

6. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी करोड़पति हैं. उनके पास 1.94 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

7. वहीं, यूपी के सीएम भी करोड़पति हैं. योगी आदित्यनाथ के पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

8. चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के अनुसार, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) 1.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं.

9. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar)भी करोड़पति हैं. उनके पास 1.27 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.

10. इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) भी करोड़पति हैं. वह 1.18 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक है.