सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन (Covishield vaccine) की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक तय की गई है.

एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि यह अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.

SII के बयान के मुताबिक, ‘‘हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी.”

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नासिक के COVID19 अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, 22 मरीजों की हुई मौत

सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. बता दें कि देश में अब तक लगाए कोविड-19 के करीब 13 करोड़ टीकों में से 90 प्रतिशत टीके ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड के लगाए गए हैं. बुधवार को उपलब्ध सरकारी डेटा में यह जानकारी सामने आई. 

SII ने ये भी दावा किया है कि वह ये वैक्सीन मार्केट से कम दाम पर बेच रहे हैं. उन्होंने दुनिया की अन्य वैक्सीन के दाम भी बताए हैं, जोकि कोविशील्ड के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: COVID19 के नए केस 2 लाख 95 हजार के पार, 24 घंटों में हुई 2,023 मौतें

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी