कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार वह जम्मू-कश्मीर पर बयान देने के कारण घिर गए और ऐसा बीजेपी नेता अमित मालवीय का कहना है. अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस में पाकिस्तान का पत्रकार भी था जिससे वह आर्टिकल 370 को लेकर बयान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ATM से पैसा निकालना पड़ रहा है महंगा? इन आसान ट्रिक्स से करें बचत
अमित मालवीय के मुताबिक, क्लब हाउस चैट में राहुल गांधी के टॉप नेता दिग्विजय सिंह पाकिस्तानी पत्रकार को बताते हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो आर्टिकल 370 को बहाल कर दिया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्लब हाउस चैट लीक होने के बाद कहा कि कांग्रेस का पहला प्यार हमेशा से पाकिस्तान ही रहा है. इस चैट में दिग्विजय सिंह ने सिर्फ राहुल गांधी का मैसेज पाकिस्तान को दिया है. अब इसी मुद्दे पर भाजपा के कई नेताओं ने अपनी अलग-अलग दलीलें दी हैं.
ये भी पढ़ें: BHIM UPI इस्तेमाल में हो रही है दिक्कत तो दर्ज कराएं शिकायत, जानें क्या है ‘UPI Help’
यह भी पढ़ें- दबंग सलमान खान क्या अब बनेंगे ‘मास्टर’? जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान