जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे बीजेपी वाले लोग यही चाहते हैं. पहले ये जिन्ना का नाम लेते थे अब ये बाबर और औरंगजेब का नाम लेते हैं. जिन्ना ने एक पाकिस्तान बनाया अब बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में BJP को लगा तगड़ा झटका, तीन दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल

जम्मू-कश्मीर के सांबा में कहा, हमने बहुत बरे वक्त देखे हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि यह खून-खराबा अब हमेशा के लिए बंद हो. लेकिन ये नहीं चाहते हैं. ये चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे. हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना करते रहें. अब तो ये जिन्ना को छोड़कर बाबर और औरंगजेब को याद करते हैं. औरंगजेब 500 साल पहले था, बाबर 800 साल पहले था. हमारा उसके साथ क्या लेना देना. आप उसे क्यों याद करते हो.

महबूबा ने पूछा, क्या आपके पास सड़के नहीं है? क्या आपके पास बिजली नहीं है? हम पूरे मुल्क को बिजली देते हैं लेकिन हमारे खेतों में पानी चलाने के लिए बिजली नहीं होती, हमारे तलाबों में पानी नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े, जानें अपने शहर के ताजा रेट

महबूबा ने कहा मैं वोट नहीं मांगने नहीं आई हूं. एक कांग्रेस ने 50 साल गलत काम किया होगा नहीं कहती सभी सही काम किया लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि उन्होंने देश को सुरक्षित रखा. हिंदू-मुसलमान को सुरक्षित रखा. उन्होंने मुल्क को तोड़ा नहीं. लेकिन बीजेपी मुल्क को तोड़ना चाहते हैं. जिन्ना ने एक पाकिस्तान बनाया ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder हुआ महंगा, देखें दिल्ली से लेकर पटना तक के ताजा रेट

हाल ही में आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर महबूबा ने कहा, ये सब हमने देखा है. मेरे पिताजी के मामाजी को मार दिया गया. मेरे पिताजी के चचेरे भाई को मारा गया. धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा वक़्त देखा है.

यह भी पढ़ेंः क्या है CUET? सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जानना जरूरी