रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्जेस को बढ़ाने की अनुमति दी है. इसके बाद अब जब भी आप पैसा निकालने के लिए तय लिमिट से ज्यादा विड्राल के लिए ज्यादा पैसा देना होगा, हालांकि इसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. पहले 20 रुपये लगते थे उसमें अब 21 रुपये ही लगेंगे लेकिन लगने वालों के लिए यह भी ज्यादा लगते हैं. वृद्धि होने के बाद भी अगर आप ATM विड्रॉल चार्ज में कटौती करते हैं या फिर इसे पूरी तरह से बचा सकते हैं तो जानते हैं इसके क्या हैं तरीके…

ये भी पढ़ें: BHIM UPI इस्तेमाल में हो रही है दिक्कत तो दर्ज कराएं शिकायत, जानें क्या है ‘UPI Help’

बैंक खाते को करें अपग्रेड

कई बैंक अनलिमिटेड फ्री विड्रॉल का ऑफर देते हैं जिससे कस्टमर्स ज्यादा राशि जमा करने के लिए तैयार हो जाएं. आमतौर पर प्रीमियम बैंक अकाउंट होते हैं, जहां कस्टमर को न्यूनतम 20 हजार रुपये महीने का बैंक बैलेंस मेंटेन करना होता है और लेनदेन की सीमा 10 हजार रुपये करनी होती है. HDFC बैंक के पास बचत मैक्स खाता होता है जिसमें सभी एटीएम का लेनदेन फ्री होता है लेकिन इसमें एक शर्त होती है कि अकाउंट होल्डर को कम से कम 25 हजार रुपये का मासिक बैलेंस रखना होता है. अपने बैंक अकाउंट को अगर आप समय-समय पर अपग्रेड करता रहते हैं तो आपको इसका बैनेफिट खुद समझ आएगा. अपग्रेड कराना बहुत जरूरी होता है इससे आपको अपने खाते से जाने वाली छोटी सी छोटी बातों का पता चलता रहता है.

ये भी पढ़ें:  Tax बचाने के चक्कर में निवेश करने की जल्दबाजी न करें, इन गलतियों से बचें

UPI से करें पैसों का लेनदेन

आज के समय में बहुत से दुकानदार UPI Payment स्वीकार करते हैं. यह पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका है, जिससे आप पैसों का हिसाब किताब भी ऑनलाइन रख सकते हैं. आज के समय में यूपीआई के अलावा भी पैसों के लेनदेन में कई विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ई-वॉलेट जैसी चीजें शामिल हैं. इसके जरिए पेमेंट करने पर आपको कैश निकालने की जरूरत महसूस नहीं होगी और ATM के बेमतलब के लगने वाले चार्जेस से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा कई कंपनियां ऑनलाइन पेमेंट करे पर कुछ छूट भी देती हैं.

ये भी पढ़ें: Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 5 बातें, आसानी से मिलेगा कर्ज