कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काठमांडू के एक नाइट क्लब में एक वायरल वीडियो में नजर आए. वायरल वीडियो में राहुल गांधी के आसपास के लोग शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस नेतृत्व गहरे संकट में है. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने की कांग्रेस की कोशिश भी विफल रही है.

राहुल गांधी, जो काठमांडू में हैं, कथित तौर पर एक दिन पहले एक दोस्त की शादी में शामिल हुए थे. कथित वीडियो में कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल होते दिख रहे हैं.  वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें: जर्मनी में लगे ‘2024, मोदी वंस मोर’ के नारे, देखें वायरल VIDEO

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार दोपहर नेपाल की राजधानी में लैंड किए थे. काठमांडू पोस्ट ने म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत भीम उदास का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वायरल वीडियो ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी तब भी एक नाइट क्लब में थे जब मुंबई पर हमला हुआ था. वह अब ऐसे समय में भी एक नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी एक्सप्लोड कर रही है. वह बहुत कंसिस्टेंट हैं. “

नेपाली प्रकाशन के अनुसार, उदास की बेटी, पूर्व सीएनएन संवाददाता, सुमनीमा, नीमा मार्टिन शेरपा से शादी कर रही हैं. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी अगस्त 2018 में कैलाश मानसरोवर जाते समय काठमांडू गए थे.

यह भी पढ़ें: Eid ul Fitr Pics: देखें देश-दुनिया में कैसे मनाया गया ईद का त्यौहार

राहुल गांधी वायरल वीडियो में कथित तौर पर नाइट क्लब ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ में नजर आ रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की सामग्री का कोई स्वतंत्र प्रमाणीकरण नहीं है. समाचार पत्र ने बताया कि शादी मंगलवार को तय की गई है और गुरुवार को एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ईद के पहले सांप्रदायिकता की आग में झुलसा जोधपुर, इंटरनेट बंद