भारत से अगर विदेश जाना हो तो आपको पासपोर्ट और वीजा (Passport And Visa) की जरुरत पड़ती है. ये इसलिए जरूरी होता है. क्योकिं भारत का कौन सा नागरिक बाहर जा रहा है, या कौन बाहर से देश में आ रहा है, इसकी लिस्ट बनी रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन (Railway Station) भी है, जहां जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. अगर कोई यहां बिना वीजा के जाता है. तो उसे जेल तक जाना पड़ सकता है. इस स्टेशन पर बिना वीजा के जाना गैर कानूनी माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC: इस ऐप से मुफ्त में होगी Train टिकट बुक! बस करना होगा ये काम

ये देश का इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां वीजा अनिवार्य है. अंतरराष्ट्रीय एयरकंडीशनर इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी है.अटारी रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा होना चाहिए. अगर आपके पास वीजा नहीं है और आप स्टेशन पर पकड़े गए तो आपको जेल जाना होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये वही स्टेशन है, जहां से समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती है. ये स्टेशन है तो भारत में लेकिन बिना पाकिस्तानी वीजा के यहां भारतियों का जाना भी मना है.

यह भी पढ़ें: आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से 24 घंटे घिरे अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा पहुंचने वाले देश के किसी भी नागरिक को 14 फॉरेन एक्ट (बिना वीजा के इस रेलवे स्टेशन पर आने का आरोप) के तहत मामला दर्ज होता है और जिसकी जमानत बड़ी मुश्किल से होती है.इनमें से कई मामलों में जमानत के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली ट्रेन जो धरती की ताकत से चलती है, जानें कैसे

अटारी स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. ऐसे में इस स्टेशन पर कुली का रहना मना है. चाहे यात्री के पास कितना ही भारी सामान क्यों ना हो, यात्री को इसे अकेले ही उठाना पड़ेगा. हालांकि, इसके अलावा यात्री को यहां हर तरह की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: अब दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस (VVIP Train Samjhauta Express) को हरी झंडी दिखाई जाती थी. बता दें कि समझौता एक्सप्रेस कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से बंद है.

यह भी पढ़ें: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं लोग, पहला नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग

इस रेलवे स्टेशन से किन्हीं कारणों से ट्रेन अगर लेट हो जाती है तो इसके बारे में भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों में रजिस्टर पर एंट्री होती है.पंजाब पुलिस रेलवे स्टेशन के चारों तरफ पहरा देती है.

यह भी पढ़ें: पूरी ट्रेन की बुकिंग कैसे होती है? जानिए प्रोसेस और कितना आता है खर्च