विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं पंजाब के सभी 117 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा मतदान किया जा रहा है. यहां कुल 627 उम्मदीवारों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं. यूपी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.

वहीं, पंजाब में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 117 सीटों पर कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं. पंजाब में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई.

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- शाम 5 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 63.44% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 57.58% मतदान दर्ज किए गए हैं.

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- दोपहर 3 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 49.81% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 48.81% मतदान दर्ज किए गए हैं.

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- दोपहर 1 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 34.10% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 35.88% मतदान हुए हैं.

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- सुबह 11 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 17.77% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 21.18% मतदान हुए हैं.

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- सुबह 9 बजे तक पंजाब में 4.80 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, यूपी में तीसरे चरण में 8.15 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Punjab Election: पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग, चन्नी, अमिरंदर, सिद्धू और भगवंत की किस्मत दांव पर

पंजाब में करीब 2 करोड़ से अधिक मतदाता 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवारों में 93 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला है क्यों कि यहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त), शिअद-बसपा और कई किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः विश्लेषण: सत्ता की चाभी या अखिलेश यादव के अरमानों की कब्र बनेगी करहल विधानसभा सीट?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में इन 59 सीटों पर हो रहा

हाथरस (सुरक्षित), सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला (सुरक्षित), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबा, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सुरक्षित), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सुरक्षित), करहल, कायमगंज (सुरक्षित), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सुरक्षित), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सुरक्षित), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सुरक्षित), रसूलाबाद (सुरक्षित), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सुरक्षित), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंटोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (सुरक्षित), माधौगढ़, कालपी, उरई (सुरक्षित), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सुरक्षित), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सुरक्षित), हमीरपुर, राठ (सुरक्षित), महोबा और चरखारी.

यह भी पढ़ेंः UP Election: कायमगंज सीट पर दो दशक से जनता ने किसी को नहीं दिया है दोबारा मौका, फेल होते है सियासी दांव