असम विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में मतदान शुरू हो गए हैं. लोग यहां भारी संख्या में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान शुरू हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर रैलियां की हैं और आज पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक रिकॉर्ड बना दें.

ANI के अनुसार, ‘असम: नगांव ज़िले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘असम में पहले चरण की वोटिंग शुरू हुई. जो भी वो देने के लिए योग्य है जो वोट दे और रिकॉर्ड बनाए. मैं अपने युवाओं से कहना चाहुंगा कि इस वोटिंग में हिस्सा लें.’

यह भी पढ़ें- WB Election 2021: बंगाल में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें- एक्टर परेश रावल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें- मिलिंद सोमन COVID-19 पॉजिटिव, कहा- हैरान हूं कैसे और किससे संक्रमित हो गए