पश्चिम बंगाल में आज से पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. 30 विधानसभा सीटों के साथ शुरू हुए 7 और चकणों में 29 अप्रैल तक मतदान जारी रहेगा. पहले चरण में करीब 73 लाख के करीब मतदान में 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण के चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने 10 हजार से ज्यादा बूथ बनाए हैं जहां लोग मतदान दे रहे हैं.

पहले चरण के मतदान में पुरुलिया से 9 सीट, पश्चिमी मेदिनीपुर से 6 सीट, पूर्व मेदिनीपुर की 7 सीट, झा़ड़ग्राम की 4 सीट, बांकुड़ा की 4 सीटों पर खास नजर रहेगी.

बता दें, पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं जिनपर 30 निर्वाचन क्षेत्रों में आज से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2 मई को रिजल्ट जारी होगा और तब तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी से कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह तय होगा.

यह भी पढ़ें- एक्टर परेश रावल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें- मिलिंद सोमन COVID-19 पॉजिटिव, कहा- हैरान हूं कैसे और किससे संक्रमित हो गए