A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi: ‘मिसाइल मैन’ के नाम से जानें जाने वाले भारत रत्न, प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. ब्दुल कलाम के बेहतरीन कार्यों से आज हम पूरी तरह परिचित हैं. अब्दुल कलाम ने भारत को प्रगतिशील बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब्दुल पाकिर ज़ैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. बेहद गरीब परिवार से आने के बावजूद अब्दुल कलाम ने परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में एक महान वैज्ञानिक बने. डॉ. कलाम ने ही देश को पहली बैलिस्टिक मिसाइल दी थी. उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाईं. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ था. भारत के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के कई एपीजे अब्दुल कलाम के कई थॉट्स और कोट्स हैं जिन्हें उनको आपको अम्ल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas Hero Vikram Batra: कारगिल हीरो के कैप्टन विक्रम बत्रा के घरवालों की एक ख्वाहिश आज भी है अधूरी

A P J Abdul Kalam Quotes in Hindi

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं. अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा.

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम. ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.

जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा. इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है. केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती हैं.

मेरा विचार है कि छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते हैं, और आपमें कल्पनाशीलता भी अधिक होती है, इत्यादि. आप में पूर्वाग्रह भी कम होता हैं.

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है, लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही अवॉयड कर देते हैं. समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता हैं.