Jagjit Singh Top 10 Ghazal: भारत में जब भी गजलों की बात होगी तो जगजीत सिंह का नाम तो लिया ही जाएगा. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं और साल 2011 से उनकी कमी उनके चाहने वालों को खल रही है लेकिन उन्होंने जो जीवन जिया वो शायद ही कोई जी पाए. साल 2011 में 10 अक्टूबर को जगजीत सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी उनकी गजलों के जरिए उन्हें याद किया जाता है. जगजीत सिंह ने बचपन से लेकर बुढ़ापे, मरने-जीने, प्यार-दिल टूटना हर भाव पर एक गजल बनाईं जिन्हें आज भी लोग गुनगुनाते हैं. आपको भी जगजीत सिंह की गजलों को सुनना और महसूस करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 33: अभी भी कायम है ‘जवान’ का जलवा, जानें ताजा आंकड़े

जगजीत सिंह की दिल को छू जाने वाली गजलें (Jagjit Singh Top 10 Ghazal)

जगजीत सिंह की जादुई आवाज के सभी दीवाने थे और उन्होंने अपनी आवाज से लोगों को मदहोश ही कर दिया था. एक दौर था जब भारत ही नहीं दुनियाभर में उनके कॉन्सर्ट हुआ करते थे. फिल्मों में जगजीत सिंह की एक गजल हुआ ही करती थी लेकिन यहां हम आपके लिए जो लिस्ट लाए हैं वो गजलें आपके दिल को छू जाएंगी. उन्होंने बचपन की यादों को

वो कागज की कश्ती (Woh Kagaz Ki Kashti)

तेरे बारे में जब सोचा नहीं था (Tere Baare Me Jab Socha Nahin Tha)

जब सामने तुम आ जाते हो (Jab Samne Tum Aa Jate Ho)

तेरे आने की जब खबर महके (Tere Aane Ki Jab Khabar Meheke)

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो (Tum Itna jo Muskura)

प्यार का पहला खत लिखने में (Pyar ka pehla khat Likhne)

कोई फरियाद (Koi Fariyaad)

क्या खोया क्या पाया (Kya Khoya)

चिट्ठी ना कोई संदेशष (Chitthi na koi)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 8 फरवरी 1941 को जगजीत सिंह का जन्म राजस्थान के गंगानगर में हुआ था. उनके पिता सरदार अमर सिंह सरकारी ऑफिसर थे. जगजीत सिंह साल 1965 में मुंबई आए और यहां काफी संघर्ष के बाद उन्हें साल 1969 में पहला गाना मिला. इसी साल उनकी मुलाकात चित्रा जी से हुई और उन्होंने कुछ महीनों के बाद शादी भी कर ली थी. जगजीत सिंह ने गजलों के जरिए भारतभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उनके गाने बूढ़े भी पसंद करते हैं, बच्चे भी सुनते हैं और युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करते हैं. जगजीत सिंह इंडस्ट्री के बेहतरीन गजल गायक थे.

यह भी पढ़ें: Jawan ने पीट डाले 1100 करोड़, Atlee ने कहा- अगली फिल्म से करेंगे 3000 करोड़ की कमाई