Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब तक जवान ने 1100 करोड़ की कमाई कर डाली है. हालांकि ये कमाई वर्ल्डवाइड है. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान की कमाई करीब 625 करोड़ है. आपको बता दें, जवान फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. एटली साउथ के करण जौहर कहे जाते हैं.Jawan की सफलता के बाद एटली कुमार का और अधिक कॉन्फिडेंट हो गए हैं. अब एटली आगे के लिए भी तैयार हैं.

एटली कुमार अब अपनी अगली फिल्म को लेकर इशारे में भी करने शुरू कर दिये हैं. उनके बयानों से लग रहा है कि, अब वह जवान से भी धांसू फिल्मों पर काम करने वाले हैं. एटली ने अपने इरादे भी साफ कर दिये हैं. क्योंकि एटली का कहना है कि, उनकी अगली फिल्म 3000 करोड़ का कलेक्शन करेगी.

यह भी पढ़ेंः ‘पठान’ और ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने पर शाहरुख खान को किसने दी जान से मारने की धमकी? जानें पूरा मामला

Jawan के बाद एटली का अगला टारगेट

दरअसल, एटली कुमार से हाल ही में उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया था तो एटली ने कहा कि, जवान ने करीब 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब उनका अगला प्रोजेक्ट 3000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकता है. वहीं, एटली ने कहा, ऐसा करने के लिए उन्हें फिल्म में शाहरुख खान और थलपति विजय को कास्ट करना होगा. अब एटली के इस बयान के बाद इंडस्ट्री में शाहरुख खान और थलपति विजय एक साथ काम करने के कयास लगने लगे हैं. हालांकि, ये भी साफ है अगर बड़े पर्दे पर ये दोनों स्टार्स एक साथ आए तो फिल्म की कमाई हजारों करोड़ होगी.

शाहरुख खान और थलपति विजय दोनों ही इंटरनेशनल स्टार हैं. देश में तो इन दोनों की फिल्म कमाई करेगी ही. वहीं, विदेशों में भी फिल्म खूब कमाई करेगी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी से लेकर साउथ तक फिल्म की कमाई करोड़ में जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol फिर अपनी सीक्वल से माचएंगे धमाल, सब कुछ हो गया है फाइनल!

बता दें, मौजूदा समय में शाहरुख अपनी अगली फिल्म डंकी के लिए व्यस्त हैं. जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि थलपति वजिय अपनी फिल्म लियो के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.