Why Army Day is celebrated on 15 January; भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ जनरल केएम करियप्पा की उपलब्धियों को याद करने के लिए भारत हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाता है. 1947 के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से इसी दिन भारतीय सेना की कमान संभाली थी और स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे. करियप्पा और रक्षा बलों को सम्मानित करने के लिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2023 Shayri in Hindi: भारतीय सेना दिवस की इन शायरी से दें हार्दिक शुभकामनाएं

पिछले साल तक सेना दिवस की मुख्य परेड दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में आयोजित की जाती थी, जहां सेना प्रमुख भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते थे. सेना दिवस परेड में विभिन्न हथियारों को प्रदर्शित किया जाता है और सैनिक परेड निकालते हैं. इस दिन सैनिकों को वीरता पुरस्कार और सेना पदक से भी सम्मानित किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2023 Whatsapp Status in Hindi: भारतीय सेना दिवस की इन संदेश से दें प्यारी सी विशेज

सेना दिवस 2023 (Army Day)

प्रमुख कार्यक्रमों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से दूर ले जाने की पहल के तहत इस साल 75वां सेना दिवस बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देश में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देश के अलग-अलग क्षेत्रों की जनता के साथ जोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2023 Wishes in Hindi: भारतीय सेना दिवस की अपने प्रियजनों को दें ये हार्दिक बधाई

अब तक आर्मी डे परेड का आयोजन दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में किया जाता है. दिन की शुरुआत इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होती थी. इसके बाद सेना के आधुनिक हथियारों और टैंकों, मिसाइलों और सेना के ऐसे सभी उपकरणों को प्रदर्शित किया जाता है. परेड सेना के सभी छह मुख्यालयों पर आयोजित की जाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय सेना दुनिया की पहली ऐसी सेना है जिसके पास 1200000 सक्रिय सेना के जवान हैं. भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को देश और सेना के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Happy Indian Army Day Wishes in Hindi: अपने सैनिक पति को इस तरह भेजें बधाई