Indian Army Day 2023 Shayri in Hindi: हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. यह दिवस देशभर में सैनिकों की वीरता, बहादुरी और निस्वार्थ बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष भारतीय सेना अपना 75वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day 2023) मना रही हैं. भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को देश और सेना के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद गर्व का विषय है. क्योंकि हम इस खास अवसर पर अपने देश की सेना को सम्मान देते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2023 Whatsapp Status in Hindi: भारतीय सेना दिवस की इन संदेश से दें प्यारी सी विशेज

यहां हम आपके लिए लेकर आए है भारतीय सेना दिवस की खास शायरी (Indian Army Day 2023 Shayri in Hindi), जिनके द्वारा आप दोस्तों, प्रियजनों और सेना के जवानों को भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.

1. ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है

ना बड़ा सा नाम मेरा है

मुझे यह गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूं और हिन्दुस्तान मेरा है

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2023 Wishes in Hindi: भारतीय सेना दिवस की अपने प्रियजनों को दें ये हार्दिक बधाई

2. तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,

देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!

3. बची हो जो एक बूंद लहू की तब तक, भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने दूंगा। भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. ना जुबान से, ना निगाहों से

ना दिमाग से, ना रंगों से

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से

आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक

डायरेक्ट दिल से

यह भी पढ़ें: Good Morning Happy Pongal 2023 Images: पोंगल की इन फोटोज और मैसेज से दें प्यारी सी विशेज

5 जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं

वो सिर्फ आशिक ही हो,

वो देश पर मर मिटने वाला जवान

भी हो सकता है.

6. कभी तपती धूप में जल के देख लेना

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की

कभी सरहद पर चल के देख लेना

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 Wishes to Family in Hindi: अपनी फैमिली को दें मकर संक्रांति की प्यारी सी विशेज

7. गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,

की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा.

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं