प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया गया है. मोदी कैबिनेट में 43 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. बुधवार 7 जुलाई को शाम 6 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष इन सभी सांसदों ने मंत्री पद की गोपनियता की शपथ ली. इसमें 33 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.

43 सांसदों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी दिया इस्तीफा, कुछ देर में मोदी कैबिनेट विस्तार

लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, इसके अलावा नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विन वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया,मनसुख मांडविया, समेत कई अन्य नेताओं  के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले मोदी सरकार ने लिया नए मंत्रालय के गठन का फैसला