स्किन के हिसाब से स्किन केयर रुटीन फॉलो करना चाहिए. हर उम्र और परिस्थिति अलग-अलग होती है और ऐसे में स्किन पर स्किन केयर (Skin Care) प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले ये बात सुनिश्चित कर लें किनआपकी Skin इस प्रोडक्ट के लायक है या नहीं. एंटी एजिंग क्रीम लगाने से पहले आपको इस बात की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए कि इस क्रीम में वे पोषक तत्व पाए जाते हैं या नहीं जिनसे सच में आपकी स्किन स्वस्थ हो सके. आज हम आपको एंटी एजिंग प्रोडक्ट को लगाने की सही उम्र और तरीका बताएंगे.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा जूस के होते हैं कई अद्भुत फायदे, जाने किस तरह होते हैं ये लाभकारी?

एंटी एजिंग क्रीम कब लगाना चाहिए?

एंटी एजिंग क्रीम ना सिर्फ झुर्रियों से बचावकरता है बल्कि सूर्य की हानिकारक किरणों से भी आपकी स्किन को बचाता है. इसलिए एंटी-एजिंग क्रीम स्किन बूढ़ा होने के बाद नहीं लगाना चाहिए, बल्कि समय से पहले स्किन को बूढ़ा होने से बचाने के लिए लगाना चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एजिंग की शुरुआत 30 साल की उम्र से होने लगती है और ऐसे में आपको एंटी एजिंग क्रीम लगाना शुरू कर देना चाहिए. 25 साल की उम्र के बाद से सनस्किन क्रीम या एंटी एजिंग क्रीम लगाई जा सकती है. इससे आपकी त्वचा जवान दिखती है और बढ़ती उम्र के कारण जो झुर्रियां दिखाई देती हैं वो भी नहीं नजर आती.

यह भी पढ़ें: Omicron के बढ़ते खतरे को कम करता है गिलोय, जानें इसके अद्भुत फायदे

कैसे लगाएं एंटी एजिंग क्रीम?

एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग रात में करने से अच्छा रिजल्ट मिलता है. ऐसे में कोशिश करें कि हमेशा रात के समय ही इस क्रीम को आप अपनी स्किन पर लगाएं. एंटी स्किन प्रोडक्ट लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धो लें और जिसमें बिल्कुल भी मेकअप नहीं लगा हो. फिर क्लिंजर से चेहरे की सफाई करें और अगर आप चाहें तो फेश वॉश से भी चेहरा धो सकते हैं. इसके बाद चेहरे को अच्छे से सूख जाने दें और उसके बाद चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए लोशन या फेस ऑयल लगा सकते हैं. अब एंटी एजिंग क्रीम लगाएं और हल्के हाथों से ऊपर नीचे मसाज करें. करीब 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें तभी क्रीम का लाभ मिलेगा.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ेंः किन्नू का जूस है कई समस्याओं का काल, जानें इसके 11 चमत्कारी फायदे