बरसात के मौसम में मच्छर तेजी से जन्म लेते हैं. इस मौसम में मच्छरों से मलेरिया  (Malaria) और डेंगू (Dengue) जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बहुत ज्यादा होता है. हर साल लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं. मलेरिया कोई सामान्य बुखार नहीं है. अगर आपने लापरवाही बरती तो यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार यह बुखार जानलेवा भी साबित हो जाता है. ऐसे में आपको बुखार को हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहिए. जानिए मलेरिया के लक्षण और इससे कैसे करें बचाव?

यह भी पढ़ें: मच्छरों के आतंक से आप भी हो चुके हैं बेहाल, तो इन शानदार घरेलू नुस्खों से मिलेगी राहत

क्या है मलेरिया?

मलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाली एक बीमारी है. मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. इस मच्छर में प्लाज्मोडियम नामक जीवाणु होता है जो संक्रमित करता है.

यह भी पढ़ें: मलेरिया होने पर घबराएं नहीं बल्कि डाइट में करें ये चीजें शामिल, जल्दी होगी रिकवरी

मलेरिया के लक्षण

तेज बुखार

ठंड लगने के साथ बुखार

उल्टी और सिरदर्द

गला खराब होना

पसीना बहाना

शरीर में थकान और कमजोरी

शरीर में बेचैनी

मांसपेशियों में दर्द

यह भी पढ़ें: क्या है Brain Malaria? जानें लक्षण से लेकर बचाव तक सबकुछ

कैसे बचें मलेरिया से?

1- पूरी बाजू के कपड़े पहनें और बच्चों को भी पहनाएं.

2- घर की खिड़कियों और दरवाजों पर जालीदार कवर लगाएं.

3- सोने से पहले कमरे को बंद करके मच्छरों को मारें.

4- कूलर में या कहीं पानी जमा है तो उसे साफ रखें या पानी रोज बदलें.

5- काले और गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचे उसकी जगह हल्के रंग के कपड़े पहनें.

6- शाम को बाहर निकलने से पहले हाथों और पैरों पर थोड़ा सा तेल या मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम लगा लें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.)