West Nile Virus: कोरोनावायरस (Coronavirus) से तो अब हर कोई वाकिफ हो चुका है लेकिन हर दिन जो नये-नये वायरस सामने आ रहे हैं इसको लेकर भी लोगों में काफी डर बैठ गया है. अब खबर है कि यूरोपीय देशों (European countries) में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) ने दस्तक दे दी है और इसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. यह वायरस पहली बार अमेरिका में साल 1999 में सामने आया था लेकिन ये वेस्ट नाइस वायरस क्या है (What is West Nile Virus), इसके लक्षण (West Nile Virus Symptoms) क्या हैं, ये फैलता कैसे है और क्या इसका इलाज संभव है, इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes मरीज के लिए कितना असरदार है सिंघाड़ा फल, सब कर देगा कंट्रोल

वेस्ट नाइस वायरस क्या है? (What is West Nile Virus)

वेस्ट नाइल वायरस मच्छरों की बीमारी होती है और अगर इससे ग्रसित मच्छर आपको काट लेता है तो ये बीमारी आपको भी हो सकती है. इस वायरस से संक्रमित का आंकड़ा मच्छरों के सीजन में बढ़ते हैं. भारत में गर्मी और बरसात के समय मच्छरों का सीजन होता है लेकिन अब किसी भी मौसम में मच्छर पाए जाते हैं. इस वजह से इसका खतरा बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: छुहारा के सेवन से डायबिटीज की परेशानी होगी दूर, मिलेंगे ये बड़े 4 फायदे

मानसून के मौसम में देश के लगभग हर हिस्से में मच्छरों का प्रकोप देखने को मिलता है जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती हैं तो अब उनमें वेस्ट नाइल वायरस का नाम भी शामिल हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी से इटली में लगभग 1 दर्जन लोगों की मौत हुई है. इटली के अलावा ये ग्रीस और सर्बिया में भी तेजी से फैल रहा है और लोगों की मौत हो रही है.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes बॉडी के इन हिस्सों को करता है डैमेज, समय से पहले करा लें इलाज

क्या हैं वेस्ट नाइल वायरस के लक्षण (Symptoms of West Nile virus)

वेस्ट नाइल वायरस से शरीर में जगह-जगह चकत्ते जैसे पड़ जाते हैं. यह एक फ्लू की तरह होते हैं जिसके कुछ लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. वेस्ट नाइल वायरस के यहां कुछ लक्षण बताते हैं.

1. मांसपेशियों में कमजोरी

2. सिरदर्द और गर्दन में अकड़न

3. मिर्गी के दौरे पड़ना

4. भटकाव या कंफ्यूजन महसूस करना

5. नजर कमजोर होना और हाथ-पैर का सुन्न पड़ जाना

6. पैरालिसिस अटैक आना या दिमाग का सुन्न पड़ जाना

यह भी पढ़ें: Moong Dal ke Nuksan: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए मूंग की दाल, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

क्या वेस्ट नाइल वायरस का इलाज संभव है?

ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, वेस्ट नाइल वायरस के लक्षण दिखने के तुरंत बाद अगर आप डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो इसका इलाज पूरी तरह से संभव है. NHS ने यह भी बताया कि 50 साल से अधिक उम्र वालों और कैंसर, डायबिटीज या बीपी से ग्रसित लोगों तक ये बीमारी तेजी से जाती है.

यह भी पढ़ें: Til Laddu Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं तिल के लड्डू, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद

इसमें अच्छी बात ये है कि वेस्ट नाइल वायरस संक्रामक नहीं है, ये छूने या किसी के साथ बैठने से नहीं फैलती. अगर आपको मच्छर ने काटा है तभी ये बीमारी होगी. इसलिए लक्षण दिखने पर सही समय पर इलाज कराने से व्यक्ति ठीक भी हो सकता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.